मुंह के कैंसर (Oral Cancer) के लिए झारखंड की पारम्परिक चिकित्सा में प्रयोग होने वाली जड़ी-बूटियाँ --3
मुंह के कैंसर (Oral Cancer) के लिए
झारखंड की पारम्परिक चिकित्सा में प्रयोग होने वाली जड़ी-बूटियाँ --3
झारखंड की पारम्परिक चिकित्सा पर शोध तो जारी
हैं पर यहाँ के समृद्ध पारम्परिक चिकित्सकीय ज्ञान की जानकारी दुनिया के सामने कम
ही आई है. झारखंड के
बहुत से पारम्परिक चिकित्सक कैंसर की सफल चिकित्सा कर रहे हैं. मैं 1990 से इन पारम्परिक चिकित्सकों के संपर्क में हूँ
जब कि झारखंड एक राज्य के रूप में अस्तित्व में नही आया था. झारखंड में
प्रयोग होने वाले कैंसर के कुछ अचूक नुस्खों को यहाँ प्रस्तुत किया गया है. इन नुस्खों
के बारे में विस्तार से जानकारी आपको मेरे द्वारा कैंसर की पारम्परिक चिकित्सा पर
तैयार की गयी 1000 घंटों से
अधिक अवधि की फिल्मों में मिलेगी जो इंटरनेट पर उपलब्ध है. आप इस विषय
में अधिक जानकारी के लिए मुझसे भी सम्पर्क कर सकते हैं. यह ब्लॉग
पोस्ट स्व-चिकित्सा के लिए नही है. यहाँ दिए गये
फार्मूले देश के दूसरे भागों में भी प्रयोग होते हैं. मेरा ई-मेल आई डी है
pankajoudhia@gmail.com


Comments